जेनिफर लोपेज का सिंगल 'इन द मॉर्निंग' 27 नवंबर को रिलीज हो रहा है। इससे पहले उन्होंने इसकी कवर फोटो रिवील की है। जेनिफर लोपेज ने कवर के लिए न्यूड पोज दिया है। उन्होंने तस्वीर ट्वीट की है जिसमें बॉडी को न्यूड होकर भी ऐसे कवर किया है कि ये सेंसर होने से बच जाए। लोग कर रही हैं 51 की उम्र में ऐसी बॉडी की तारीफ जेलो ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है, सरप्राइज! यहां है 'इन द मॉर्निंग' के लिए ऑफिशल कवर आर्ट, सिंगल शुक्रवार को आ रहा है। जेनफिर लोपेज के फैन्स 51 की उम्र में उनकी ऐसी बॉडी की तारीफ कर रहे हैं। 11 घंटे में इस पोस्ट को 5,831,127 लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक करने वालों में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से टल गई शादी जेनिफर ने अपने गाने का शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनका क्लोजअप दिख रहा है। पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो जेनिफर और उनके पार्टनर ऐलेक्स ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। 2018 में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठा पहनाकर इंगेजमेंट की थी इसके बाद से साथ हैं।
Thursday, November 26, 2020
Sunday, November 22, 2020
भारत में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'टेनेट', डिंपल कपाड़िया ने किया कन्फर्म November 22, 2020 at 01:50AM
फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की बहुप्रतिक्षित जासूसी थ्रिलर '' का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म की रिलीज काफी महीनों से अटकी पड़ी थी। अब भारत में बड़े पर्दे पर फिल्म 'टेनेट' को 4 दिसंबर, 2020 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'टेनेट' में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बता रही हैं, 'मैं क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' के 4 दिसंबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं। इस प्रॉजेक्ट से जुड़ना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। फिल्म में शानदार ऐक्शन सीक्वेंस, ट्विस्ट और टर्न्स हैं, जिन्हें आप सिर्फ बड़े पर्दे पर ही इंजॉय कर सकते हैं। तो आप 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखिए।' फिल्म 'टेनेट' भारत में सबसे आखिरी में रिलीज होगी क्योंकि यहां सिनेमाघर बंद थे। यूके में 26 अगस्त को और यूएस में 3 सितंबर को सिनेमाघरों को खोल दिया गया था। कोविड-19 महामारी की जद में रिलीज की गई फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली है। फिल्म 'टेनेट' में डिंपल कपाड़िया के अलावा हॉलिवुड ऐक्टर केनेथ ब्रनाघ, एरन टेलर-जॉनसन, मायकल केन, हिमेश पटेल महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले 17 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।
Thursday, November 19, 2020
अली फजल ने 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज पर दी बधाई, गैल गडोट बोलीं- मिस यू November 19, 2020 at 08:57PM
कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोई भी बड़ी फिल्म थिएटर में रिलीज होने से बच रही है। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में 'सूरज पे मंगल भारी' रिलीज हुई है। लेकिन संक्रमण के दंश और दर्शकों के फीके रेस्पॉन्स के बीच 'वंडर वुमन' गैल गडोट एक बार फिर दिल धड़काने आ रही हैं। क्रिसमस के मौके पर इसी साल 'वंडर वुमन 1984' रिलीज होगी। इसकी घोषणा खुद गैल गडोट ने की है। दिलचस्प है कि 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने गैल को इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है। अली और गैल साथ में कर चुके हैं काम अली फजल और गैल गडोट ने एक साल पहले लंदन में 'डेथ ऑन द नाइल' की एकसाथ शूटिंग की थी। लगता है कि दोनों की अच्छी दोस्ती है। तभी तो जैसे ही गैल ने 'वंडर वुमन 1984' के रिलीज की घोषणा की, अली ने भी उनके ट्वीट पर लिखा, 'बेस्ट ऑफ लग गैल। यह बहुत शानदार होने वाला है। हर कोई इस साइंटिफिक फिक्शन के इंतजार में है।' जवाब में गैल गडोट ने भी लिखा, 'थैंक यू। मिस यू!' बीते दिनों अली ने शेयर की थी ये फोटो वैसे कुछ हफ्ते पहले ही अली फजल ने इंस्टाग्राम पर 'डेन ऑन द नाइल' की एक फोटो शेयर की थी। इसमें बोट पर उनके साथ गैल गडोट भी नजर आ रही हैं। घर बैठे फ्री में देख सकेंगे 'वंडर वुमन 1984' इससे पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गडोट ने ट्विटर पर घोषणा की कि 'वंडर वुमन 1984' अमेरिका के थिएटर और HBO मैक्स पर 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी। कोरोना संक्रमण के कारण फिल्म की रिलीज पहले टाल दी गई थी। 'वंडर वुमन' के फैन्स के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है। खास बात यह भी है कि रिलीज के एक महीने तक इस फिल्म को एचबीओ मैक्स पर फ्री में देखा जा सकेगा, जबकि बाद में इस पर रेंटल प्राइस लगाया जाएगा। गैल ने ट्विटर पर जारी किया बयान गैल गडोट ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में लिखा, 'समय आ गया है। हम सभी ने इस दिन का बेसब्री से इंतजार किया है। मैं आपको बता नहीं सकती कि इस फिल्म के लिए मैं कितनी एक्साइटेड हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म की रिलीज के लिए हमें इतना इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन कोविड-19 ने हम सबकी दुनिया हिलाकर रख दी है। आप इस फिल्म को थिएटर्स में देख सकते हैं। वह लोग बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। HBO मैक्स पर भी आप यह फिल्म अपने घरों में बैठकर देख सकते हैं। मेरी तरफ से आप सभी को प्यार। अपना ख्याल रखें और मास्क पहनना ना भूलें। हमारी तरफ से सभी को हैप्पी हॉलीडे।'
Wednesday, November 18, 2020
माइकल बी जॉर्डन बने 2020 के सबसे सेक्सी पुरुष, लिखा-मेरी दादी नीचे देखकर कह रही होंगी... November 17, 2020 at 09:53PM
ऐक्टर को People magazine ने 2020 के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब दिया है। माइकल को 'Fruitvale Station','Creed' और 'Black Panther' जैसी फिल्मों में काफी तारीफ मिली है। लिखा, दादी हो रही होंगी खुश माइकल को ABC के Jimmy Kimmel Live! शो पर मंगलवार रात को इस साल का विजेता घोषित किया गया। वह इस लेट नाइट शो पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह एक दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी उन्हें पब्लिसिस्ट का फोन आया और जानकारी मिली। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि उनकी दादी ऊपर से देखकर कह रही होंगी कि ये मेरा बेबी है। लोग मजाक बनाते थे कि नहीं मिलेगा खिताब जॉर्डन ने बताया कि उन्हें इसे लेकर 'कूल फील' हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोग उनका अक्सर मजाक बनाते थे, 'माइक, ये एक ऐसी चीज है जो तुम्हें शायद कभी ना मिल पाए लेकिन इसका हिस्सा बनना अच्छा है।' उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की महिलाएं जरूर खुश होंगी।
Wednesday, November 11, 2020
जूते को प्रमोट करने के लिए रैपर कार्डी बी ने दिया दुर्गा मां जैसा पोज, लोगों का फूटा गुस्सा November 11, 2020 at 04:01AM
पर्सनल हो या प्रफेशनल लाइफ, रैपर कार्डी बी विवादों के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर वह कॉन्ट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही हैं। मामला एक जूते के प्रमोशन से जुड़ा है। दरअसल, कार्डी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह हिंदू देवी 'दुर्गा' के पोज में नजर आ रही हैं। इस तरह वह स्नीकर ब्रैंड को प्रमोट कर रही हैं। ऐसा माना गया कि इस तस्वीर को श्रद्धाभाव से शेयर किया गया है और कार्डी बी को 8 हाथों के साथ लाल रंग के जूते पकड़े हुए 'योद्धा स्त्री' के रूप में दिखाया गया। लोगों ने की आलोचना हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह रिप्रिजेंटेशन अच्छा नहीं लगा। कई लोगों ने इस छवि की और दुर्गा मां से तुलना करने के लिए कार्डी की आलोचना की। देखें लोगों के रिऐक्शन्स: कार्डी बी ने मांगी माफी जब लोगों की भावनाएं आहत करने को लेकर कुछ देर बाद ट्विटर पर 'कार्डी' ट्रेंड होने लगा तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक माफी वाला वीडियो पोस्ट किया। कार्डी ने कहा कि उनका इरादा किसी धर्म को आहत करने का नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में पहले बेहतर रिसर्च करेंगी।
Monday, November 2, 2020
जॉनी डेप 'पत्नी से मारपीट' वाला केस हारे, कोर्ट ने भी माना अखबार की इस बात में है सच्चाई November 02, 2020 at 07:26PM
हॉलिवुड के जानेमाने ऐक्टर जॉनी डेप एक अखबार के खिलाफ अपना वह केस हार गए हैं, जिसमें उनपर 'पत्नी को पीटने' का आरोप लगाया गया था। दरअसल एक अखबार ने अपने एक आर्टिकल में जॉनी डेप के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट की बातें लिखी थी। सोमवार को अखबार के खिलाफ जॉनी डेप के इस केस में लंदन हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस बात को माना है कि अखबार ने जॉनी डेप के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए थे वे काफी हद तक सही थे। उस अखबार ने अपने आर्टिकल में जॉनी डेप के लिए 'वाइफ बीटर' यानी वाइफ के साथ मारपीट करने वाला टाइटल दिया था। इस फैसले का असर 57 वर्षीय डेप और उनकी पूर्व पत्नी 34 वर्षीय एम्बर हर्ड के करियर पर भी पड़ सकता है। हॉलिवुड के इस जानेमाने दंपती से जुड़े इस मामले में तीन महीने तक सुनवाई चली। डेप ने 'द सन' के प्रकाशक 'न्यूज ग्रुप न्यूजपेपर्स' और अखबार के कार्यकारी संपादक डेन वूटॉन पर लंदन के उच्च न्यायालय में मुकदमा ठोका था। दरअसल अखबार ने अप्रैल 2018 में एक लेख छापा था, जिसमें डेप पर आरोप लगाया गया था कि वह हर्ड से मारपीट करते हैं। बता दें कि डेप और हर्ड ने साल 2015 में शादी रचाई थी, इसके बाद 2017 में उनका तलाक हो गया था। हर्ड ने आरोप लगाया है कि 2013 से 2016 के बीच डेप ने उनके साथ कई बार मारपीट की। डेप ने आरोपों से इनकार किया था, लेकिन यह केस वह हार चुके हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)