
चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से लेकर हॉलिवुड में टॉम हैंक्स और बॉलिवुड में कनिका कपूर तक इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब डॉ. डब्ल्यू इयान लिपकिन भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। डॉ. इयान को विषाणुओं की खोज में महारत है। जिस मशहूर Contagion फिल्म में देख-देखकर दुनिया इन दिनों भयावह संक्रमण के लिए सीख ले रही थी, डॉ. इयान ने उस फिल्म में मेडिकल अससिस्टेंट की भूमिका भी निभाई थी। 'समझिए, कोई भी सुरक्षित नहीं है' 'फॉक्स न्यूज' से बातचीत में डॉ. इयान लिपकिन ने अपने संक्रमण की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब वह कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, तो दुनिया को सझमना होगा कि इससे कोई भी सुरक्षित नहीं है। डॉ. इयान लिपकिन कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ इन्फेक्शन एंड इम्यूनिटी में डायरेक्टर पद पर हैं। 'यह बहुत तकलीफदेह है' लॉकडाउन के दौरान में जनता अपने घरों में बंद है। साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म Contagion को बीते कुछ महीनों से दुनियाभर में जमकर देखा जा रहा है। संक्रमण के बाद अपने इंटरव्यू में डॉ. इयान लिपकिन ने कहा, 'मैं इस शो पर आज रात कहना चाहूंगा, यह मेरे लिए बेहद पर्सनल भी है। क्योंकि मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं और यह बहत तकलीफदेह है। मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि यदि यह वायरस मेरे ऊपर हमला कर सकता है, तो यह किसी को भी संक्रमित करने में सक्षम है।' 'सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है' डॉ. इयान लिपकिन ने सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए कहा कि यही इस वायरस को कंट्रोल करने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा, 'हम नहीं जानते कि इस वायरस को कंट्रोल करने में कितना समय लगेगा। दुनिया में राज्यों और शहरों के बीच कई छोटी-बड़ी सीमाएं हैं और जब तक हम अटल नहीं होते हैं, इस चीज से आगे नहीं बढ़ने वाले हैं।' डॉक्टर ने सलाह दी कि वायरस के संक्रमण से बचाव का हमारे पास एकमात्र तरीका आइसोलेशन है। दुनियाभर में 18500 से अधिक मामले बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के करीब 200 देशों में फैल चुका है और इससे अब तक 18,589 मौतें हो चुकी हैं। हमारे देश भारत में 'कोविड-19' के संक्रमण से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 664 हो चुकी है। संक्रमण से ग्रस्त भारत में 43 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।