
मशहूर कॉमिक बुक सुपरहीरो बैटमैन के दुनियाभर में फैन्स हैं। बैटमैन के किरदार पर फिल्में भी बन चुकी हैं। पिछले काफी समय से मैट रीव्स के डायरेक्शन में बन रही मूवी '' की चर्चा है। इसकी 28 जनवरी को शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें बैटमैन के तौर पर नजर आने वाले हैं। अब फिल्म से रॉबर्ट का बैटमैन के रूप में सामने आ चुका है। मैट रीव्स ने खुद रॉबर्ट पैटिनसन का बैटमैन के रूप में फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले इस साल ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'जोकर' में वॉकिन फीनिक्स का फर्स्ट लुक भी डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने इसी तरह शेयर किया था। यह विडियो फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए कैमरा टेस्ट का है। देखें, इसका विडियो: वैसे रॉबर्ट पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे दिग्गज कलाकार बैटमैन का किरदार निभा चुके हैं। जाहिर है फैन्स रॉबर्ट के लुक की तुलना पुराने बैटमैन का किरदार निभा चुके ऐक्टर्स से भी कर रहे हैं। कुछ फैन्स को रॉबर्ट पैटिनसन को बैटमैन के रूप में पसंद नहीं कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को यह लुक काफी पसंद नहीं आ रहा है। तो आप भी बताएं, बैटमैन के रूप में आपको कैसे लगे रॉबर्ट पैटिनसन।